- Administrator
- 0 Comments
करुणासिंधु हॉस्पीटल में पूर्णतः ऑटोमैटिक पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन
करुणासिंधु हॉस्पीटल में पूर्णतः ऑटोमैटिक पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन
करुणासिंधु हॉस्पीटल प्रबंधन के द्वारा अभी हाल ही में पैथोलॉजी लैब का नवीनीकरण किया गया है। जिसे अब अत्याधुनिक, पूर्णतः ऑटोमैटिक मशीनों जैसे-EM.200 बायोकैमिस्ट्री एनालाइजर, H.360 सेल काउंटर, स्ंनतं यूरिन एनालाइजर इत्यादि से एक नया रुप प्रदान किया गया है। नई आधुनिकतम मशीनों से पूरी एक्यूरेसी, पूर्ण प्रिसिजन एवं बार कोडिंग सिस्टम के साथ रक्त की जांच की जाती है।
हमारी पैथोलॉजी लैब को वैल्लूर मेडिकल कॉलेज के बायोकैमिस्ट्री विभाग के द्वारा भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। पैथोलॉजी लैब में स्वच्छता एवं स्टरलाईजेशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाता है।
पूज्य महाराजश्री, डॉ. अर्चिका दीदी, श्री आहूजा जी, हॉस्पीटल के मुख्य प्रबंधक डॉ. नीरज शर्मा एवं विश्व जागृति मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में करुणासिंधु हॉस्पीटल की पूर्णतः ऑटोमैटिक पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया गया।
Posted 2 years ago by Administrator
Add a comment